नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दो दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबदबा दिखाया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में गुरुवार (26 दिसंबर) को पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन कंगारू टीम हावी रही। टेस्ट मैच के दूसरे दिन 27 दिसंबर को खेल समाप्त होने से पहले भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका दे दिया। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। लय में दिख रहे विराट कोहली 36 और नाइटवॉचमैन आकाशदीप बगैर खाता खोले आउट हो गए। भारतीय टीम को फॉलोऑन बचाने यानी 275 तक पहुंचने के लिए 110 रन चाहिए।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 310 रन से आगे। ऋषभ पंत 6 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए। विराट कोहली ने 36 रन बनाए। केएल राहुल ने 24 रन बनाए। रोहित शर्मा 3 और आकाशदीप बगैर खाता खोले आउट हुए। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट लिए। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 275 रन बनाने हैं। फॉलोऑन बचाने के लिए 110 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन पर आउट हो गया। नाथन लियोन के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 13 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड 6 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 15 रन बनाए।।
पहले सत्र में पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। ट्रेविस बगैर खाता खोले और मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 31 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वह ओपन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोनस्टास और चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला।