नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा जल्द संन्यास ले लेंगे। शायद सिडनी में वह टेस्ट करियर का अपना आखिरी मैच खेलें। 2024 की शुरुआत में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। यही वजह है कि पिछली 15 पारी में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाने के बाद भी उन्होंने 2024 में 619 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में जून में भारत टी20 वर्ल्ड कप जीता। वह तब भी शानदार फॉर्म में थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह शानदार फॉर्म में दिखे थे। फरवरी के बाद भारत सितंबर में अपना अगला टेस्ट सीरीज खेला। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह 4 पारियों में 3 बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।
टेस्ट सीरीज काफी भयावह रही
बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने 11 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। उस पारी की खूब तारीफ हुई क्योंकि काफी कम समय बचा था। तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी भयावह रही। बतौर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने 6 पारी में 4 बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया। केवल 1 अर्धशतक लगा पाए। भारत का क्लीन स्वीप हुआ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की संभावनाओं को चोट पहुंची।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले थे, ऐसे में वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आए। पर्थ में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेली। ऑस्ट्रेलिया को हराया। रोहित शर्मा लौटे। भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। एडिलेड में उसे हार मिली। सीरीज 1-1 से बराबर हुआ। ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा। उस मैच का नतीजा नहीं निकला।
रोहित शर्मा जूझते दिखे
केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में खेले। बल्लेबाजी में जूझते दिखे। 5 में से 4 पारी में वह दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। एक पारी उन्होंने 10 रनों की खेली। रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए। बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 39 गेंद तक उन्होंने कोई गलती नहीं की। 40वें गेंद पर उन्होंने खराब शॉट खेला और 2024 का खराब अंत हुआ।