नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन में में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। बिग बैश लीग 14 में उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है। उन्होंने 11 साल बाद लीग में अर्धशतक जड़ा और सोमवार (30 दिसंबर) को सिडनी थंडर को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ आठ रन से जीत दिलाई। वॉर्नर ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं की थी।
वॉर्नर ने 57 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। थंडर ने 4 विकेट पर 156 रन बनाए। इसके बाद वेस अगर ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए और रेनेगेड्स 8 विकेट पर 148 रन ही बना पाई। इससे थंडर ने एंजी स्टेडियम के अपने घरेलू मैदान पर 734 दिन बाद पहली जीत दर्ज की। इस परिणाम के साथ थंडर बीबीएल अंक तालिका में सिडनी सिक्सर्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। रेनेगेड्स 2 जीत और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया।
विल सदरलैंड ने सैम बिलिंग्स का शानदार कैच लपका
रेनेगेड्स की टीम मजबूत स्थिति में थी जब विल सदरलैंड ने सैम बिलिंग्स (10) का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा। मिड-ऑन पर फील्डिंग करते हुए सदरलैंड ने अपने दाएं ओर पांच मीटर की दौड़ लगाई और बाउंड्री की ओर कूदकर एक हाथ से कैच लपाक। कैच को और भी शानदार बनाने वाली बात यह थी कि बिलिंग्स ने गेंद को जोर से और सपाट मारा था। इससे सदरलैंड को रिएक्ट करने के लिए बहुत कम समय मिला।
38 गेंदों पर 43 के बाद वॉर्नर ने 19 गेंदों पर 43 रन बनाए
बिलिंग्स के आउट होने के बाद थंडर ने 14वें ओवर में 87 रन पर 4 विकेट गंवा दिए और प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन तभी वॉर्नर ने कमान संभाली। बिलिंग्स के आउट होने के समय 38 गेंदों पर 43 रन बनाने के बाद वॉर्नर ने 19 गेंदों पर अपने अगले 43 रन बनाए।
एडम जम्पा को स्विच हिट
वॉर्नर का सबसे अच्छा शॉट तब आया जब वह एडम जम्पा को रिवर्स-स्वीप करने गए। उन्हें एहसास हुआ कि गेंद बहुत शॉर्ट थी और फिर उन्होंने खुद को स्थिर किया और स्विच-हिट से छक्का लगाया। अगले ओवर में एक और छक्का आया जब उन्होंने तेज गेंदबाज फर्गस ओ’नील को स्कूप किया। अगली गेंद पर स्विच हिट से चौका लगाया।
पहले दस सीजन में केवल तीन मैच खेले
वॉर्नर ने 2011-12 में टूर्नामेंट में शतक लगाया। उन्होंने पहले दस सीजन में केवल तीन मैच खेले। सोमवार का स्कोर 2023 में बीबीएल में वापसी के बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर था। इस साल बीबीएल में वह सिडनी थंडर्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद वॉर्नर के कप्तानी करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था।