नई दिल्ली: मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में राउंड 5 के मुकाबले में नागालैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल ठाकुर ने संभाली और उन्होंने निचले क्रम पर तूफानी बल्लेबाजी भी की। इस मैच में नागालैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मुंबई ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। मुंबई की तरफ से पहली पारी में तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और इस टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर बना दिया।
आयुष महात्रे ने खेली 181 रन की पारी
इस मैच में मुंबई के लिए ओपनर करने आए आयुष महात्रे और अंगकृष रघुवंशी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी 56 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आयुष की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 117 गेंदों पर 11 छक्के और 15 चौकों की मदद से 181 रन की जबरदस्त पारी खेल दी।
शार्दुल ने 28 गेंदों पर बनाए 73 रन
इसके बाद सिद्धेश लाड और प्रसाद पंवार ने 39 और 38 रन की पारी खेली, लेकिन इनके आउट होने के बाद कप्तान शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम पर तूफान मचा दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 403 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। शार्दुल का स्ट्राइक रेट इस दौरान 260.71 का रहा। नागालैंड के लिए दीप बोरा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
श्रेयस अय्यर को दिया गया आराम
शार्दुल ने मुंबई के लिए इस सीजन में दूसरे मैच में कप्तानी की। उन्होंने इससे पहले इस सीजन के तीसरे मैच में कप्तानी की थी और इसमें मुंबई को जीत मिली थी। नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी इस टीम ने नागालैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया।