नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्पिनर अश्विन संन्यास ले चुके हैं। अब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की भी मांग हो रही है। संन्यास की मांग सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए ही नहीं हो रहा बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के भी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड चैंपियन माइकल क्लार्क चाहते हैं कि उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट के बाद अपने करियर को विराम दे दें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस्मान ख्वाजा सिडनी के ही खेलने वाले हैं। क्लार्क का मानना है कि यही उनके लिए सही मौका है। क्लार्क ने बियोंड 23 पॉडकास्ट में कहा, “यह उजी का घरेलू टेस्ट मैच, एससीजी है। वह एक अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं, बिल्कुल अद्भुत खिलाड़ी। टीम में आओ, विदेशों में रन बनाओ, ऑस्ट्रेलिया में रन बनाओ। उनकी उम्र 38 साल है, मुझे लगता है कि यह उजी के लिए अपने संन्यास की घोषणा करने का एक शानदार अवसर हो सकता है, और सिडनी उनका आखिरी टेस्ट बन सकता है।’
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि वह खेलना जारी रखना चाहेगा। इस पूरी सीरीज में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा जितना वह चाहते होंगे। मैं जानता हूं कि हमें श्रीलंका के दौरे पर जाना है और फिर एशेज भी है। बीच में बहुत सारा क्रिकेट होता है, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि यह एक नए खिलाड़ी के लिए आने, बल्लेबाजी की शुरुआत करने, पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले कुछ टेस्ट मैच क्रिकेट हासिल करने का एक शानदार अवसर हो सकता है।”
उस्मान ख्वाजा का करियर लगभग 15 साल पुराना है। उन्होंने सिडनी में ही 2010-11 की एशेज सीरीज में डेब्यू किया था। वह तब से अब तक 77 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 44.38 की औसत से 5,592 रन बनाए हैं। बीते साल एशेज में उन्होंने 10 पारियों में 49.60 के औसत से 496 रन बनाए थे।