10.1 C
New Delhi
Sunday, January 12, 2025

IND vs AUS: हेड कोच ने बताया- ये खिलाड़ी हो सकते हैं मिचेल स्टार्क और मार्श का विकल्प, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन?

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पांचवें मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श और चोट से जूझ रहे मिचेल स्टार्क के स्थान पर विचार किया जा रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने माना है कि मिचेल मार्श भारत के खिलाफ उतने रन नहीं बना पाए हैं, जितने चयनकर्ता चाहते हैं। उनकी जगह टीम में शामिल ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जा सकता है। कोच ने यह भी संकेत दिये कि अगर मिचेल स्टार्क चोट के कारण एससीजी (पांचवें मैच) टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो सीन एबॉट या झाए रिचर्डसन उनकी जगह ले सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया 5 गेंदबाजी विकल्प पर कर रहा विचार

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया सिडनी में 5वें गेंदबाजी विकल्प को रखने का इच्छुक है, क्योंकि यह मैदान हाल के वर्षों में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहा है। मेलबर्न में भारत को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मंगलवार 31 जनवरी 2024 को सिडनी पहुंची और बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुई। नेट प्रैक्टिस में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हिस्सा नहीं लिया।

जीतने वाली टीमें आमतौर पर अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास चयन से जुड़ी कई समस्यायें हैं। रिपोर्ट में टीम के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि चोट ‘सामान्य दर्द का मामला है जो स्टार्क के खेलने के साथ-साथ कम होता गया।’ वहीं, मैकडोनाल्ड का कहना है, स्पष्ट रूप से स्टार्क को कुछ खास परेशानी है। ऐसा लगता है कि हम बिना किसी नुकसान के जीत गए। मैकडोनाल्ड जीतने वाले संयोजन में बदलाव करते हैं या नहीं, यह देखना अभी बाकी है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि मिचेल मार्श अच्छी फॉर्म में नहीं हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने मैकडोनाल्ड के हवाले से लिखा, वह अच्छे मूड में हैं। क्या आप बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे? इसमें कोई संदेह नहीं है। चार टेस्ट मैच में वह उस स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जैसा वह चाहते थे और हम चाहते थे। हालांकि, वह आगे बढ़ रहे हैं। हमने अभी-अभी एक टेस्ट मैच जीता है।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले मिचेल मार्श ने पिछली पांच पारियों में 4, 0, 5, 2, 9 के स्कोर बनाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर शेफील्ड शील्ड स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद बैगी ग्रीन मिलने पहनकर खेलने के लिए तैयार हैं। शेफील्ड शील्ड के इतिहास में गैरी सोबर्स के साथ वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक सीजन में 900 से अधिक रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं।’

मुख्य बात यह है कि मिचेल मार्श को नंबर 6 पर रखना है या नहीं? हालांकि, मैकडोनाल्ड ने इस बात को खारिज कर दिया कि मिचेल मार्श गेंदबाजी के मामले में पूरी तरह से फिट नहीं है। चार टेस्ट मैच में मिचेल मार्श ने 33 ओवर फेंके हैं, जिसमें 139 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर स्टार्क को खेलने की मंजूरी नहीं मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया के पास एबॉट और रिचर्डसन स्टैंडबाय पर हैं।

झाए रिचर्डसन को मंगलवार रात एडिलेड में बिग बैश खेलने के लिए टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया था, लेकिन वह बुधवार को फिर से जुड़ जाएंगे। उन्होंने अक्टूबर 2022 से सिर्फ दो शेफील्ड शील्ड मैच खेले हैं। सीन एबॉट ने इस सीजन में शेफील्ड शील्ड में NSW के लिए 19.84 के औसत से 13 विकेट लिए हैं, जबकि झाए रिचर्डसन ने सिर्फ एक मैच खेला है (21.25 की औसत से चार विकेट)।

झाए रिचर्डसन का चोटों का इतिहास रहा है। उनके बहुत ज्यादा ओवर फेंकने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘हां, बहुत आश्वस्त हूं। वह किसी कारण से यहां हैं। अगर हमें भरोसा नहीं होता, तो वह यहां नहीं होते। वह 1 जनवरी को हमारे साथ जुड़ेंगे। सभी संकेत हैं कि अगर उन्हें बुलाया जाता है, तो वह 40 से ज्यादा ओवर फेंकने में सक्षम होंगे।’

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘सीन एबॉट भी हैं। एससीजी उनका घरेलू मैदान है, इसलिए अगर उन्हें बुलाया जाता है तो वह भी उपयोगी साबित होंगे। यह हमारे फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों का आकलन करने और उसके आधार पर निर्णय लेने के बारे में होगा।’ ऑस्ट्रेलिया चोटिल जोश इंगलिस की जगह लेने के लिए टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं लाएगा। उन्हें एमसीजी में फील्डिंग (सब्सीट्यूट) करते समय पिंडली में चोट लग गई थी। मैकडोनाल्ड ने कहा कि मेलबर्न में जीत शानदार रही। हम चाहते हैं कि टीम सिडनी में भी अपना काम पूरा करे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रॉफी फिर से जीतने के लिए ड्रॉ ही काफी होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles