नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने मेलबर्न में 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को डेब्यू का मौका दिया था जिन्होंने इतिहास रचा। यह बल्लेबाज अब सिडनी में भी इतिहास रचने के करीब है। कोनस्टास ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में डेब्यू करते हुए 65 गेंदों में 60 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को आक्रामक शुरुआत दिलायी। सैम कोनस्टास भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ स्कूप और लैप शॉट खेलकर प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 184 रन से जीता।
कैम कोनस्टास फिर रचेंगे इतिहास
कोनस्टास का सिडनी टेस्ट खेलना लगभग तय है। वह 19 साल 93 दिन की उम्र में सिडनी में खेलेंगे। वह बीते 117 सालों में इस मैदान पर सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गर्वी हैजलिट के नाम था जिन्होंने 1907 में सिडनी में 19 साल और 100 दिन की उम्र में सिडनी में टेस्ट मैच खेला था।
चार ही बल्लेबाजों ने किया 19 साल की उम्र में डेब्यू
अब तक केवल चार ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 19 साल की उम्र में डेब्यू किया है। हेज़लिट (1907), जॉन कॉट्टम (1887), जे.जे. फेरिस (1887) और क्रेग मैकडरमॉट (1984)की लिस्ट में कोनस्टास का नाम भी शामिल होगा।
सचिन ने 18 साल की उम्र में सिडनी में जमाया था शतक
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 1992 में 18 साल की उम्र में इस मैदान पर शतक लगाया था। उनके अलावा वेस्टइंडीज के डेरेक सीएले, भारत के पार्थिव पटेल , पाकिस्तान के वकार यूनुस और सकलेन मुश्ताक ने 18 साल की उम्र में सिडनी में टेस्ट मैच खेला था।