नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले बड़ा फैसला लिया और खुद को इस टेस्ट से बाहर कर लिया। क्या रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया, क्या मेलबर्न टेस्ट मैच रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट मैच था। हालांकि रोहित ने अभी संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिस तरह की परिस्थिति सामने आ रही है उससे यही लग रहा है कि वो शायद इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लें।
सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तानी की थी और टीम को जीत मिली थी। अब आखिरी मैच में भी वो टीम की कप्तानी करेंगे और उनके पास मैच जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने का दवाब भी होगा। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा का इस तरह से टीम से बाहर होना गंभीर सवाल भी खड़े कर रहा है।
रोहित शर्मा ने क्या अपने खराब प्रदर्शन की वजह से खुद को ड्रॉप किया है या फिर प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह कहीं नजर नहीं आ रही थी उसकी वजह से उन्होंने ऐसा फैसला किया या फिर टीम में चल रहे विवाद (रिपोर्ट के मुताबिक) की वजह से उन्होंने ऐसा फैसला लिया। इन बातों का खुलासा होना अभी बाकी है। वैसे इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें टेस्ट मैच में राहुल-यशस्वी ओपन करेंगे जबकि आकाशदीप की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को लाया गया है जबकि रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है।
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर
37 साल के रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 नवंबर 2013 को ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी। इसके बाद से अब तक उन्होंने भारत के लिए 67 मैच खेले जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत के साथ 4301 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट में कप्तानी की और भारत को 12 मैचों में जीत जबकि 9 मैचों में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 57.14 का रहा।
आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।