14.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025

सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11से बाहर होते ही रोहित शर्मा बना लेंगे ‘अनचाहा रिकॉर्ड’, इस मामले में बनेंगे पहले भारतीय

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक और अंतिम मुकाबला शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा को जगह मिलेगी या नहीं इस पर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें इस मैच में ड्रॉप कर दिया जाएगा। हालांकि, अब तक कोच और कप्तान की तरफ से इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज के दूसरे टेस्ट से वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक तीन मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है। वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा हिटमैन कप्तानी में भी प्रभावित नहीं कर सके। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया था और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे जबकि तीसरे स्थान पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित दोनों पारियों में तीन और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

गुरुवार को सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने पहुंचे मुख्य कोच गौतम गंभीर से जब रोहित के प्लेइंग 11 में चुने जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। गंभीर ने कहा कि अभी प्लेइंग 11 तय नहीं की गई है और इसका फैसला कल पिच देखने के बाद ही लिया जाएगा। फील्डिंग की ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा स्लिप पर मौजूद नहीं थे, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विराट कोहली पहले स्लिप पर थे, जबकि केएल राहुल सेकेंड और नीतीश कुमार तीसरे स्लिप पर मौजूद थे। वहीं, ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाले हुए थे और यशस्वी जायसवाल गली में खड़े थे।

इस मुकाबले से बाहर होते ही रोहित शर्मा एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह सीरीज के बीच में ड्रॉप होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। उनसे पहले तीन कप्तानों ने चौंकाने वाला फैसला लिया था।

सीरीज के बीच में ड्रॉप होने वाले कप्तान
  • मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) – 2014 वनडे सीरीज-ऑस्ट्रेलिया- मिस्बाह ने तीसरे वनडे में खुद को ड्रॉप किया था। इस मैच में शाहिद अफरीदी ने उनकी जगह टीम का नेतृत्व किया था।
  • दिनेस चांदीमल (श्रीलंका)- 2014 टी20 विश्व कप- दिनेश ने टी20 विश्व कप के आखिरी तीन मैचों में बाहर बैठने का फैसला किया था। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल थे। उनकी जगह लसिथ मलिंगा ने टीम की कमान संभाली थी।
  • माइक डेनेस (इंग्लैंड)-1974 एशेज- माइक डेनेस ने खुद को चौथे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला लिया था। उनकी जगह जॉन एडरिच ने टीम का नेतृत्व किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles