नई दिल्ली: 3 से 6 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु उद्योग विभाग में उप संचालक दीप सिंह और शास. एमएलबी कालेज के प्राध्यापक डॉ पीयूष भटनागर को मप्र सिविल सेवा बैडमिन्टन टीम का क्रमशः कोच और मैनेजर नियुक्त किया गया है। चार दिवसीय प्रतियोगिता दिल्ली के प्रसिद्ध त्यागराज स्टेडियम में खेली जायेगी। दीप सिंह और डॉ पीयूष लंबे समय में मप्र सिविल सेवा बैडमिन्टन टीम के सदस्य रहे हैं।