नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर कम रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों के आउट होने पर विवाद हुआ है और अब इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम शामिल हो गया है। सिडनी टेस्ट में उनके आउट होने को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
कोहली के कैच का जश्न मना रही थी टीम
यह घटना 8वें ओवर की है। स्कॉट बौलेंड गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद कोहली के बल्ले पर लगकर स्लिप की ओर गई, जहां स्टीव स्मिथ ने कैच लपका और पूरी टीम जश्न मनाने लगी। कैच को लेकर अंपायर साफ तौर पर कुछ नहीं कह सकते थे और फैसला थर्ड अंपायर के हाथों में गया।
अंपायर ने दिया नॉट आउट
अंपायर ने कई एंगल्स से कैच को देखा कि क्या गेंद स्मिथ के हाथों में आई या नहीं। अंपायर ने फिर नॉटआउट करार दिया जिसके बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हाल जरूर बेहाल हो गया। स्टीव स्मिथ को यकीन नहीं हो रहा था कि कैच आउट नहीं दिया गया। वह निराशा में सिर हिलाते हुए दिखाई दिए। ब्रेक के दौरान स्मिथ से इस कैच को लेकर सवाल किया गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें यकीन है कि कोहली का कैच उन्होंने ठीक तरह लपका था। इशा गुहा ने सवाल किया, ‘क्या आपको लगता है कि आपका हाथ गेंद के नीचे था?’ स्मिथ ने जवाब देते हए कहा, ‘इस बात में 100 प्रतिशत कोई शक नहीं है कि मेरे हाथ में गेंद थी। हालांकि फैसला अंपायर ने किया और हमने आगे बढ़ने का फैसला किया।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने 7 क्रिकेट पर इस फैसले को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, “मैंने वहां जो देखा है, उससे मेरे लिए यह और अधिक स्पष्ट हो गया है कि उसे आउट होना चाहिए था। स्टीव स्मिथ की उंगलियां (गेंद के नीचे) थीं और आप देख सकते थे कि वह गेंद को ऊपर फ्लिक कर रहे थे, उन्होंने जो किया वह शानदार था।उसने जानबूझ कर उसे फ्लिक किया और मेरी राय में वह आउट हो गया।’ विराट कोहली कुछ समय बाद स्कॉट बौलेंड की गेंद पर ही आउट हुए।