12.1 C
New Delhi
Tuesday, January 7, 2025

IND vs AUS 5th Test: भारत 185 पर आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1, बुमराह को सफलता

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (3 जनवरी) से खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वह पहले ही दिन 185 रन पर आउट हो गई। सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। उस्मान ख्वाजा आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने विकेट लिया। उन्होंने 2 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन। सैम कोनस्टास 7 रन बनाकर क्रीज पर। आखिरी ओवर में काफी गहमागहमी हुई। कोनस्टास और बुमराह में लड़ाई देखने को मिली।

इससे पहले भारतीय टीम 72.2 ओवर में 185 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल 10, केएल राहुल 4, शुभमन गिल 20, विराट कोहली 17, ऋषभ पंत सबसे ज्यादा 40, रविंद्र जडेजा 26, नितीश रेड्डी बगैर खाता खोले आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 14, प्रसिद्ध कृष्णा 2 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 17 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट। बुमराह ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। मोहम्मद सिराज 17 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉट बोलैंड ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिए। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाशदीप जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ है। मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका मिला।

भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles