नई दिल्ली: पाकिस्तान फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। उनके लिए केपटाउन टेस्ट जीतना काफी अहम है। दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन टीम को बड़ा झटका लगा। उनके सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज सैम आयूब मैच के बीच से ही अस्पताल पहुंच गए हैं। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
सातवें ओवर में रियान रिकलटन बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगी, आयूब ने डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश की। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गए। उनका पैर पूरा मुड़ गया था वह खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे।
सैम जमीन पर बैठ गए और उनकी आंखो में आंसू नजर आ रहे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे थे। फीजियो उनके पास आए और पैर को देखा। सैम चलने की स्थिति में नहीं थे वह अपने पैर पर वजन भी नहीं डाल पा रहे थे। उन्हें कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया औऱ फिर स्ट्रेचर पर लेटाया गया।
सैम को मैदान से अस्पताल ले जाया गया जहां उनके स्कैन किए जाएंगे। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि सैम की की चोट कितनी गहरी है। अगर वह बाहर हो जाते हैं तो यह टीम के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी। सैम इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वह भले ही पहले टेस्ट में कुछ खास न कर पाए हो लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उनका बल्ला जमकर चला था।
वनडे सीरीज में सैम ने तीन मैचों में 78.33 के औसत से 235 रन बनाए। उन्होंने दो मैचों में शतक लगाया। वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं दो टी20 मैच में उन्होंने 129 रन बनाए। हालांकि सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला। उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए।