10.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

हीरालाल गायकवाड़ अंडर 18 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में रीवा बड़े उलटफेर की शिकार होने की कगार पर 

प्रतीक की फिरकी गेंदबाज़ी के जाल में रीवा के 7 बल्लेबाज फसे,भोपाल जीत से मात्र 58 रन पीछे 

भोपाल: भोपाल टीम के लिए अपनी तकनीक और सयंम भरी बल्लेबाजी से दूसरी शतकीय पारी खेलने वाले उप कप्तान प्रतीक शुक्ला की लेग स्पिन के आगे रीवा की दूसरी पारी शुक्रवार को ध्वस्त होकर 31 रनों की बढ़त के होने के बावजूद भी 126 रनों पर सिमट गई। अपनी हैरत भरी लेग स्पिन गेंदबाजी से प्रतीक ने 21.3ओवर में सिर्फ 27 रन देकर रीवा के सात बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा। रीवा की ओर से आर्यन सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। स्वाभिमान सिंह 23, पीयूष पांडे ने 16 रन जोड़े। भोपाल ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। ओजस शुक्ला 49 और प्रतीक शुक्ला 31 रन पर नाबाद हैं। भोपाल जीत से महज 58 रन पीछे है। भोपाल का पहला मैच बारिश के कारण जबलपुर से पारी में बढ़त मिलने के बाद ड्रा हो गया था। भोपाल को 3 अंक और जबलपुर को 1अंक मिले। भोपाल आउट राइट जीत कर सेमी फाइनल पहुंच सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles