10.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया में ‘Mr Fix it’ को लेकर जाहिर की अपनी राय, कहा- बिना चिंगारी के आग नहीं लगती

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा हाल ही में लाखों के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के कारण चर्चा में थे। हालांकि, साल 2025 से पहले ही उन्हें इस मामले में तब बड़ी राहत मिली, जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने रॉबिन उथप्‍पा की गिरफ्तारी वारंट पर अस्थायी रोक लगा दी। अब वह फिर चर्चा में हैं। इस बार रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया में ‘Mr Fix it’ को लेकर अपनी राय जाहिर की है। रॉबिन उथप्पा ने भले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उन्हें इस बात की हमेशा चिंता रहती है कि भारतीय टीम को सही तरीके से देखा जाये।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘मैं ऐसा इंसान हूं कि अगर कुछ होता है तो मैं सीधा बोल देता हूं। मैं टीम के लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, लेकिन जब कोई दौरा चल रहा होता है, तो मैं किसी से बात नहीं करता, क्योंकि हर एक खिलाड़ी का रूटीन और माइंडसेट होता है। उस वक्त उनसे बात करना मुझे सही नहीं लगता है। अगर किसी खिलाड़ी का खराब पैच चल रहा होता है तो मैं एक मैसेज डाल देता हूं, कि सब ठीक हो जाएगा। कोई अच्छा कर रहा होता है, तो उन्हें बस बधाई दे देता हूं।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम में ‘Mr Fix it’ कौन है, के सवाल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘मुझे पता नहीं ‘Mr Fix it’ कौन है। मेरे हिसाब से भारतीय क्रिकेट में बिना चिंगारी के कोई आग नहीं लगती है।’ जब यह पूछा गया कि यह आग किसने लगाई होगी तो वह बोले, ‘अगर मैं किसी का नाम लूंगा तो यह सिर्फ अनुमान लगाना भर होगा और यह मैं करना नहीं चाहता। ऐसा कहा गया कि ‘Mr Fix it’ कोई सीनियर खिलाड़ी है। जैसे कि विराट कोहली, केएल राहुल। हमें लगता है कि केएल सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। वह पिछले 7-8 वर्षों से टीम के साथ हैं, इसलिए यह सिर्फ अनुमान लगाना भर होगा।’

सितंबर 2022 में लिया था संन्यास

रॉबिन उथप्पा ने 14 सितंबर 2022 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान किया था। वर्तमान में वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SA20 के तीसरे सीजन की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। SA20 सीजन 3 का भारत में लाइव टेलीकास्ट 9 जनवरी से 8 फरवरी 2025 तक स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा। SA20 सीजन 3 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles