11.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

WTC: दिग्गज खिलाड़ी की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी, फाइनल से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया का ‘कप्तान’

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टीम में वापसी करने की राह पर है। हालांकि यह ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श के लिए अच्छी खबर नहीं है जिन्हें सिडनी टेस्ट से डेब्यू किया गया था।

कैमरन ग्रीन की तीन महीने पहले कमर की सर्जरी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह दौड़ते हुए नजर आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह खिलाड़ी उपलब्ध रहेगा। ग्रीन ने मार्च 2024 के बाद से टीम के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं सितंबर 2024 के बाद से वह टीम से बाहर हैं।

ग्रीन की अगर वापसी होती है तो मिचेल मार्श की परेशानी बढ़ सकती है। खराब फॉर्म के कारण फॉर्म से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से ड्रॉप किया गया था। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका मिला था। मिचेल मार्श की जगह टीम में वेबस्टर को मौका दिया गया था। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। वेबस्टर स्पिनर भी हैं। हालांकि सेलेक्टर्स का कहना है कि वह स्पिन के लिए टीम के पास कई विकल्प हैं। वेबस्टर टीम में होंगे तो चौथे या पांचवें गेंदबाज होंगे। मार्श की जगह के दो दावेदार होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेली ने हालांकि उम्मीद जताई है कि मार्श के अंदर अभी भी दम है और वह इस फॉर्मेट को अलविदा नहीं कहेंगे। बेली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि यह उनके टेस्ट करियर का अंत है। मुझे लगता है कि वह वापसी कर सकता है। उसमें प्रतिभा है लेकिन यह भी सच है कि किसी न किसी मौके पर हमें ग्रीन को टीम में वापस मौका देना होगा।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles