13.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

KKR के धाकड़ खिलाड़ी ने गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

नई दिल्ली: नए साल का आगाज हो चुका है। इस साल टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड का T20I और वनडे सीरीज का सामना करेगी। ऐसे में सभी खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया में जगह पाने के लिए होड़ मची हुई है। इस बीच घरेलू क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ खिलाड़ी ने गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोक दिया है। ये खिलाड़ी है वरुण चक्रवर्ती जो IPL में कोलकाता के लिए खेलता है लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनामा कर दिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी में आज से नॉकआउट राउंड का आगाज हो गया है। राजस्थान और तमिलनाडु के बीच टूर्नामेंट का दूसरा प्रीलिमनरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम का शानदार आगाज हुआ लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगा दिया। चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण राजस्थान की टीम सिर्फ 267 रनों पर ढेर हो गई। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने अकेले ही राजस्थान की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस तरह स्पिन गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना मजबूत दावा ठोक दिया। उनका ये प्रदर्शन ऐसे वक्त आया है जब सिलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम चुनेंगे।

11 जनवरी को सेलेक्टर्स और कोच-रोहित की मीटिंग होने की उम्मीद है जिसके बाद टीम का ऐलान हो सकता है। इस मीटिंग में वरुण चक्रवर्ती के नाम पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि कुलदीप यादव की फिटनेस पर संशय है। विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण की फॉर्म पर नजर डालें तो वह अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट अपनी झोली में कर चुके हैं। ऐसे में चक्रवर्ती के इस प्रदर्शन को सिलेक्टर्स बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे। टीम इंडिया के लिए 13 T20I मैच खेल चुके वरुण को वनडे में डेब्यू का इंतजार है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles