11.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

 RCB के लिए IPL 2025 में कौन करेगा ओपन, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिए संकेत, कौन होंगे टीम के टॉप 6 बल्लेबाज

नई दिल्ली: आरसीबी ने अब तक एक बार फिर आईपीएल खिताब नहीं जीता है और अब 2025 में ये टीम नए सिरे से चैंपियन बनने का प्रयास करेगी। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार आरसीबी की टीम लगभग पूरी तरह से बदल चुकी है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 के लिए सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था और इस टीम ने नीलामी में 19 खिलाड़ियों को खरीदा और इस टीम में अभी कुल 22 खिलाड़ी मौजूद हैं।

आरसीबी की कोशिश होगी कि वो इस बार चैंपियन बने और इसके लिए ये टीम राइट कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी। आरसीबी की टीम इस बार काफी बेहतर नजर आ रही है जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों भरपूर रूप से मौजूद हैं। इस टीम में वैसे तो कई मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम के टॉप 6 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं इसके बारे में टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए बताया।

एंडी फ्लावर के मुताबिक टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली के हाथों में होगी जो पिछले कुछ सीजन से लगातार ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं तो इस बार उनका साथ फिल साल्ट दे सकते हैं जिसे आरसीबी ने 11.50 करोड़ में नीलामी में खरीदा था। बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार होंगे जो शानदार बल्लेबाज हैं और स्थिति के मुताबिक गेयर बदलते हुए रन बनाने में माहिर हैं।

इस बार आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने में 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे और वो चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जबकि पांचवें नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा होंगे। जितेश शर्मा भी काफी तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और टीम इंडिया के लिए भी वो डेब्यू कर चुके हैं। छठे नंबर पर आरसीबी के लिए टिम डेविड खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एंडी फ्लावर ने जिन 6 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं अगर आरसीबी इन बल्लेबाजों के साथ उतरती है तो ये टीम किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ाने में कामयाब रह सकती है।

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी के टॉप 6 बल्लेबाज
  1. विराट कोहली
  2. फिल साल्ट
  3. रजत पाटीदार
  4. लियाम लिविंगस्टोन
  5. जितेश शर्मा
  6. टिम डेविड
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़, फिल साल्ट- 11.50 करोड़, जितेश शर्मा- 11 करोड़, जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़, रसिकदार- 6 करोड़, सुयांश शर्मा- 2.60 करोड़, क्रुणाल पांड्या- 5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़, स्वप्निल सिंह- 50 लाख, टिम डेविड- 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड- 1.50 करोड़, नुवान तुषारा- 1.60 करोड़, मनोज भांडगे- 30 लाख, जैकल बेथेल- 2.60 करोड़, देवदत्त पडीक्कल- 2 करोड़, सात्विक चिकारा- 30 लाख, लूंगी नगीडी- 1 करोड़, अभिनंदन सिंह- 30 लाख, मोहित राठी- 30 लाख।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles