नई दिल्ली: अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हैंस नीमन ने गुरुवार 9 जनवरी 2025 को दुनिया के शीर्ष 2 खिलाड़ियों मैग्नस कार्लसन और हिकारू नाकामुरा को ओवर-द-बोर्ड ब्लिट्ज शतरंज मैच के लिए चुनौती दी। नीमन ने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8,58,79,517 भारतीय रुपये) तक दांव पर लगाने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने मैग्नस कार्लसन और हिकारू नाकामुरा से उन पर लगाये गए उन झूठे आरोपों के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगनी की मांग की है, जिसमें 5 के शतरंज विश्व चैंपियन ने कहा था कि नीमन ने धोखाधड़ी की है।
कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्सको में 20 जून 2003 को जन्में हंस नीमन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘Chess.com पर नंबर 1 ब्लिट्ज खिलाड़ी के रूप में, मैं नंबर 2 और नंबर 3 खिलाड़ियों को OTB (ओवर-द-बोर्ड) ब्लिट्ज मैच के लिए चुनौती देता हूं ताकि यह तय किया जा सके कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है। मैं 1 से 1 मिलियन डॉलर तक दांव पर लगाने को तैयार हूं। अगर वे चुनौती से बहुत डरते हैं, तो मैं उनसे सभी झूठे आरोपों को वापस लेने और औपचारिक माफी मांगने की अपेक्षा करता हूं।’
मैग्नस कार्लसन ने हाल ही में फिडे विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में हंस नीमन को हराया था। उसके बाद कैमरे की ओर ‘What’s The Fuss’ का इशारा किया और फिर अपने मोहरे बोर्ड पर पटक दिये थे। मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप का खिताब साझा करने पर सहमति जताई तब हंस नीमन उनके इस कदम की आलोचना करने वालों में सबसे मुखर आवाजों में से एक थे।
साल 2022 में हंस नीमन ने सेंट लुईस में सिंकफील्ड कप में मैग्नस कार्लसन को हराकर शतरंज की दुनिया में तहलका मचा दिया था। हंस नीमन की जीत से मैग्नस कार्लसन का अपराजित रहने का क्रम टूट गया था। हंस नीमन से हारने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मैग्नस कार्लसन टूर्नामेंट से हट गये थे। इसके बाद हंस नीमन ने साल 2013 से 2023 के बीच 5 बार विश्व चैंपियन रहे मैग्नस कार्लसन और ऑनलाइन शतरंज संगठन Chess.com पर मुकदमा दायर किया था।
हंस नीमन ने बदनामी और मानहानि के लिए 100 मिलियन डॉलर के हर्जाने की मांग की थी। हंस नीमन की दलील थी कि इन आरोपों के कारण उनका करियर बर्बाद हुआ है। हालांकि, साल 2023 के मध्य में अमेरिका की एक संघीय अदालत ने हंस नीमन के मुकदमे का खारिज कर दिया था।
हंस नीमन अक्सर मैग्नस कार्लसन और 5 बार के यूएस चेस चैंपियन हिकारू नाकामुरा पर निशाना साधते रहे हैं। हंस नीमन ने हाल ही में जींस विवाद के बाद भी मैग्नस कार्लसन और फिडे पर निशाना साधा था। जींस विवाद के बाद फिडे ने ड्रेस कोड में ढील देने का फैसला किया था। इसके बाद ही मैग्नस कार्लसन ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में वापसी की थी। फिडे के इस फैसले से हंस नीमन काफी नाखुश थे।
हंस नीमन का मानना था कि मैग्सन कार्लसन की हरकतों ने ‘खेल की पवित्रता’ का मजाक उड़ाया है। हंस नीमन ने तब सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘अकेले एक हीरो को टूर्नामेंट का मजाक उड़ाने देना और फिर घुटने टेकना निराशाजनक है। फिडे की जिम्मेदारी खेल की पवित्रता की रक्षा करना है। शतरंज माफिया ने इसी तरह मेरा करियर भी बर्बाद करने की कोशिश की थी। किसी को तो कोई कदम उठाना ही होगा।’