नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बैटिंग की जमकर तारीफ की और सहा कि अगर वो अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करें तो हर मैच में शतक लगा सकते हैं। अश्विन ने दावा किया कि कोई मुझे ऋषभ पंत का डिफेंस करते हुए 10 बार आउट होने का वीडियो दिखाए तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हमें उन्हें (पंत को) सही तरीके से बताना होगा कि क्या करना है क्या उन्हें सॉलिड बैटिंग करनी है या फिर इंटेंट के साथ खेलना है। उन्होंने बहुत अधिक रन नहीं बनाए हैं, लेकिन वो बिना रन बनाए किसी अन्य बल्लेबाजों की तरह से नहीं खेले हैं। पंत के पास बहुत समय है और उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसान होना बाकी है। उनके पास सभी तरह के शॉट हैं, रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ – लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट उच्च जोखिम वाले शॉट हैं। अपने डिफेंस के साथ वह निश्चित रूप से हर मैच में रन बनाएंगे यदि वो 200 गेंदों का सामना करता है।
अश्विन ने आगे कहा कि उन्हें बस अपने गेम के खोजने की जरूरत है और अगर वो इन सभी को मिला देते हैं तो वो हर मैच में 100 रन बनाएंगे। अश्विन ने आगे कहा कि मैं हमेशा यह सुनते हुए बड़ा हुआ हूं कि आपको संघर्ष करना होगा। सिडनी में पंत ने एक ही मैच में दो अलग-अलग पारियां खेलीं। पहली पारी में उन्हें काफी चोट लगी और उन्होंने 40 रन बनाए, लेकिन उनकी इस पारी की चर्चा नहीं हुआ जो गलत है। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया और उसे 29 गेंदों पर पूरा किया और इसकी खूब तारीफ हुई। हर कोई पहली पारी को भूल गया और दूसरी पारी में उनकी तारीफ करने लगा।
पंत के बारे में अश्विन ने आगे कहा कि वो BGT में इस बार 2020-21 वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए जब उन्होंने ब्रिस्बेन में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी जिसे तब तक ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता था। हमें यह समझना चाहिए कि ऋषभ पंत डिफेंस में खेलते हुए शायद ही कभी आउट होते हैं। विश्व क्रिकेट में उनका डिफेंस सबसे बेहतरीन है। डिफेंस एक चुनौतीपूर्ण पहलू बन गया है उनके पास नरम हाथ के साथ सबसे बेहतरीन डिफेंस है।
पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि मैंने पंत को नेट्स में बहुत गेंदबाजी की है, वह आउट नहीं हुए हैं, उन्हें एज नहीं मिला है, उन्हें एलबीडब्ल्यू नहीं मिला है, उनका डिफेंस सबसे बेहतरीन है। मैंने उन्हें यह बताने की कोशिश की है। ऋषभ के बारे में एक राय यह थी कि वह बहुत सारे शॉट खेलते हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करना पड़ता है। अगर कोई मुझे ऋषभ पंत का डिफेंस करते हुए 10 बार आउट होने का वीडियो दिखाए तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। ऋषभ पंत का डिफेंस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिफेंस में से एक है।