नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर इन दिनों बिग बैश लीग में खेल रहे हैं और कमाल की फॉर्म में हैं। बिग बैश लीग 2025 के 29वें लीग मैच में उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को सम्मान जनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
इस मैच में होबार्ट के कप्तान नाथन एलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर डेविड वॉर्नर की टीम सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए सिडनी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 164 रन बनाए। इस मैच के दौरान एक गेंद पर शॉट लगाते हुए वॉर्नर का बल्ला टूट गया और बैट उनसे सिर पर लगी, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
इस मैच में सिडनी की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए होबार्ट के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया। इस मैच में वॉर्नर ने स्थिति के मुताबिक बेहतरीन बल्लेबाजी की और 66 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया जबकि ये इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 7 मैचों में तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने बीबीएल के इस सीजन में खेले 7 मैचों में अब तक 7,17, 19, 86, 49, 50, 88 रन की पारी खेली है।
इस मैच में सिडनी के दो विकेट सिर्फ 42 रन पर गिर गए और ओपनर सैम कोनस्टास 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए मैथ्यू गिक्स भी 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वॉर्नर एक छोड़ से जमे रहे और उन्होंने नाबाद पारी खेली और फिर पवेलियन लौटे। सिडनी के लिए ओलिवर डेविस ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए जबकि सैम बिलिंग्स ने 15 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। क्रिस ग्रीन ने निराश किया और वो 8 रन पर आउट हुए जबकि डेनियल क्रिस्टियन डक पर रन आउट हो गए। होबार्ट की तरफ से रिले मेरेडिथ ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।