नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम साल 2025 में घर पर अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जा रहा है, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें उनकी टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई। वहीं इस टारगेट का जहां टीम इंडिया ने आसानी से पीछा कर लिया तो वहीं उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी करके दिखाया।
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम जब 238 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतरी तो कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। वहीं इसी के साथ दोनों ने मिलकर एक बड़ा कारनामा भी कर दिया जिसमें टीम इंडिया पहली बार घर पर वनडे मैच के पावरप्ले में 70 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। इससे पहले भारतीय टीम का घर पर महिला वनडे मैच में पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर 69 रनों का था जो उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए मुकाबले में बनाया था।
भारतीय महिला टीम का वनडे में पावरप्ले में घर पर सर्वाधिक स्कोर
70 रन एक विकेट के नुकसान पर – बनाम आयरलैंड (साल 2025, राजकोट)
69 रन 2 विकेट के नुकसान पर – बनाम न्यूजीलैंड (साल 2024, अहमदाबाद)
68 रन बिना किसी नुकसान के – बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2018, वडोदरा)
66 रन बिन किसी नुकसान के – बनाम वेस्टइंडीज (साल 2024, वडोदरा)
57 रन एक विकेट के नुकसान पर – बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2021, लखनऊ)
गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
राजकोट के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने आयरलैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा ने 2 जबकि तितास साधु, सायली सटघारे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।