नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम भारत में टी20 और वनडे सीरीज खेलने आ रही है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस क्रिकेट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है। भारत ने आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन इस टीम में नितीश कुमार रेड्डी के शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज के जरिए क्रिकेट के लंबे प्रारूप में डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा रहा था। इसके बाद माना जा रहा था कि शायद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नितीश रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा, हालांकि वो इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी वनडे टीम में शामिल किया जाना तय है। हालांकि ये अभी अनिश्चित है कि ये अनुभवी तेज गेंदबाज टी20आई में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की प्रबल संभावना है।
ऐसा माना जा रहा है कि शमी को या तो बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पोर्ट्स साइंस विंग से मंजूरी मिल गई है या मिलने की उम्मीद है। उन्होंने हाल ही में बंगाल के लिए विजय हजारे घरेलू वनडे प्रतियोगिता में खेला था। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर-नवंबर, 2023 में विश्व कप में भारत के लिए खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के वनडे टीम का हिस्सा होने की संभावना है। यशस्वी जायसवाल को भी वनडे टीम के लिए चुना जा सकता है।