नई दिल्ली: श्रीलंका की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 140 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। श्रीलंका की टीम को इस मैच में जेनिथ लियानागे, पथुम निसांका, कुशल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी साथ ही असिथा फर्नान्डो, महीश तीक्षणा और इसहान मलिंगा की घातक गेंदबाजी के दम पर जीत मिली। श्रीलंका की टीम ने इस सीरीज के आखिरी मैच में बेशक जीत दर्ज की, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दो मुकाबले जीत लिए थे और इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। असिथा फर्नान्डो को तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर 50 ओवर में इस टीम ने 8 विकेट पर 290 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 29.4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली। पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से ओपनर पथुम निसांका ने 42 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौकों के साथ 66 रन की पारी खेली जबकि कुसल मेंडिस ने 2 छक्के और 5 चौकों के साथ 48 गेंदों पर 54 रन बनाए।
इसके अलावा श्रीलंका के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज जेनिथ लियानागे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 गेंदों पर 53 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके भी लगाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 81 गेंदों पर 81 रन बनाए और एक छक्का व 10 चौके भी जड़े, लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नान्डो, महीश तीक्षणा और इसहान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने का काम किया।