13.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025

दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सभी को कर दिया हैरान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बुरी तरह से फेल रही। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारतीय गेंदबाजी भी लचर रही। नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से करारी शिकस्त देते हुए ना केवल 10 साल बाद BGT पर कब्जा किया बल्कि लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका से लॉर्ड्स में भिड़ेगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के दिग्गज गेंदबाज का रिटायरमेंट भी देखने को मिला। गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद अश्विन सीरीज के बीच में ही भारत लौट आए। अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म होने के बाद एक और स्पिनर के रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर होने के बाद रिटायरमेंट की अटकलों को और हवा मिल गई है।

दरअसल, स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे हैं। जडेजा ने अपनी टेस्ट जर्सी की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जडेजा ने बिना किसी कैप्शन के ये फोटो शेयर किया, जिससे उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। फैंस अब जडेजा की जर्सी के फोटो को कहीं न कहीं उनके संन्यास से जोड़ कर देख रहे हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे शर्मनाक प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रवींद्र जडेजा को भी उनके खराब प्रदर्शन के लिए फैंस के गुस्से के शिकार होना पड़ा। दिग्गज ऑलराउंडर टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में नाकाम रहे। जडेजा ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 135 रन बनाए और महज 4 विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने बाद अब टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जडेजा ने पिछले साल T20I वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20I फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें वनडे सीरीज में जगह मिल पाती है या नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles