15.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

मप्र. के पिंटू व यूपी के नवीन की पेयर चार राउंड के बाद शीर्ष पर 20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता

इन्दौर: यशवंत क्लब में खेली जा रही 20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के तहत खेली जा रही होलकर ट्रॉफी पेयर ब्रिज स्पर्धा में एलिमिनेशन के चार राउंड के बाद मध्यप्रदेश के पिंटू साव व यूपी के नवीन कुमार की जोड़ी शीर्ष पर चल रही है। वहीं कालानी ट्राफी के सेमीफाइनल में मैवरिक्स, रूईया ब्लेजर्स, राधे व कार्पे डाइम की टीमें पहुंची ।होलकर ट्रॉफी पेयर ब्रिज स्पर्धा के अब तक हुए एलिमिनेशन के चार राउंड के बाद म.प्र. के पिंटू साव व यूपी के नवीन कुमार की जोड़ी ने 146 अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान पर चल रही है। दूसरे स्थान पर 136 अंक के साथ कोलकाता की अतनु गांगुली व इंद्रनाथ चटर्जी की जोड़ी है। तीसरे स्थान पर 134 अंक के साथ कोलकाता की ही सौमित्र दास व तन्मय मजुमदार है। चौथे स्थान पर कोलकाता के ही सुबिर मजुमदार व एनके चितलांगिया 105 अंक लेकर चल रहे है। वहीं पांचवें स्थान पर नागपुर के शैलेंद्र छाजेड़ व समीर राय 100 अंक के साथ मौजूद है।छठें स्थान पर मुंबई के अमोल देशमुख व वी. रामचंद्रशेखर 95 अंक, सातवें स्थान पर कोलकाता के प्रणब बर्धान व शिबनाथ दयाशंकर 92.25 अंक तथा आठंवें स्थान पर दिल्ली-कोलकाता की किरण नाडर व बी. सत्यानारायणा 92 अंक के साथ मौजूद थे। कुल पांच एलिमिनेशन राउंड खेले जाएंगे जिसमें से शीर्ष 25 जोड़ियों के साथ 2 प्रायोजकों की व एक स्थानीय टीम यानी कुल 28 टीमें फाइनल राउंड के लिए खेलेगी। फाइनल राउंड रविवार को होगा।

जो जोड़ियां फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पाई है, उन्हें जे.एस. आनंद ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा।

कालानी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों में मैवरिक्स, रूईया ब्लेजर्स, राधे व कार्पे डाइम की टीमें पहुंची है। स्पर्धा सचिव अनिल विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार को कालानी ट्रॉफी के फाइनल और होलकर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। शाम 5.15 बजे पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि यशवंत क्लब के चेयरमैन टोनी सचदेवा, सचिव संजय गोरानी, सौरव कालानी, श्रीमती पद्मा कालानी, श्रीमती पाल आनंद, संपत झंवर तथा विनय विजयवर्गीय होंगे। कालानी ट्रॉफी के विजेता टीम को तीन लाख 20 हजार व उपविजेता को दो लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी। वहीं होलकर पेयर ब्रिज स्पर्धा के विजेता को एक लाख 75 हजार व उपविजेता को एक लाख 20 हजार रुपए की राशि मिलेगी। जे.एस. आनंद ट्रॉफी के विजेता को 25 हजार व उपविजेता को 18 हजार मिलेंगे। वी,के. विजयवर्गीय ट्रॉफी के विजेता को साठ हजार व उपविजेता को 40 हजार रुपए की राशि मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles