चेन्नई: आज एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेले गए सीनियर वूमेन एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी की लिस्ट ए के मैच में टीम ई के तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश की धाकड़ बल्लेबाज सौम्या तिवारी ने 73 गेंद का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से संकट से बचाते हुए संयम पूर्वक बल्लेबाज़ी करते सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली और टीम को फाइटिंग स्कोर 147 रनों तक पहुंचाया। एक समय टीम का स्कोर 69 रनों पर 6 विकेट था। उस समय टीम को खराब हालात से उभारा।