भोपाल: मेरठ में आयोजित हुए 59 में राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें की 20 वर्ष आयु समूह के 8 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में मध्य प्रदेश की टीम द्वितीय स्थान पर रही जिसमें टीम के सदस्य अखिलेश यादव, अभिषेक सिंह, संदीप कुमार व दिव्यांश का प्रदर्शन शानदार रहा। वही 16 वर्ष आयु समूह में दो किलोमीटर दौड़ में मध्य प्रदेश के सचिन रावत ने व्यक्तिगत रजत पदक जीता। टीम के कोच सत्य प्रकाश थे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाल, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की क्षेत्र समिति – पश्चिम के प्रभारी मुमताज़ खान, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, (सदस्य-प्रचार एवं प्रसार समिति) विष्णु कांत सहाय, एम पी राव, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वहाब, अजीत कन्नोजिया, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल, ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है