13.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में की प्रैक्टिस, भारत को चुनौती देने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया, खो खो विश्व कप 2025 की टीमें

नई दिल्ली: खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन भारत में 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होना है। खो खो के इस महाकुंभ में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 23 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में भारत और नेपाल की पुरुष टीमों के बीच खेला जाना है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।

RSS की शाखा में हुए तैयार

यह खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया का ही प्रयास है कि ऑस्ट्रेलिया समेत कई ऐसे देशों की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको कुछ महीने पहले खो खो का ‘कखग’ का भी नहीं पता था। ऐसी ही एक टीम है ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अप्रत्यक्ष तौर पर मदद से भारत को चुनौती देने मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष खो खो टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सिडनी में नियमित रूप से आरएसएस की शाखा जाते हैं। उन्होंने वहीं पर खो खो खेलकर अपने देश की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।

भारतीय हैं राज शूरा

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खो खो टीम के राज शूरा मूल रूप से भारतीय हैं। वह भारत में रहने के दौरान भी खो खो खेल चुके हैं। तब उन्होंने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। खो खो वर्ल्ड कप में अपनी टीम की तैयारियों के बारे में उन्होंने जनसत्ता.कॉम को बताया, ‘खो खो वर्ल्ड कप के लिए हम पिछले तीन महीने से प्रैक्टिस कर रहे हैं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले इस खेल का नाम तक पता नहीं था, लेकिन वह काफी पारंगत हो चुके हैं और विश्व कप खेलने के लिए आये हैं।’

सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में की प्रैक्टिस

उन्होंने बताया कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने ज्यादातर प्रैक्टिस सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में की। उन्होंने कहा, ‘हर महीने के एक सप्ताहंत पर हम कैनबरा में नेशनल कैंप में हिस्सा लेते थे।’ फिर से खो खो खेलने के लिए उन्होंने केकेएफआई को धन्यवाद किया। उन्होंने बताया, ‘खो खो खेलने का प्लान तो हमारे लिये इंडिया ने बनाया। केकेएफआई और खो खो की इंटरनेशनल फेडरेशन ने मिलकर यह प्लान बनाया कि ऑस्ट्रेलिया से टीम आनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया और उसी का नतीजा है कि हम विश्व कप खेलने के लिए आज यहां हैं।’

भारतीय खेलों को बढ़ावा देने पर फोकस

आरएसएस की शाखा में खो खो खेलने के सवाल पर वह बोले, ‘शाखा में भी खो खो खेलते हैं। सिडनी शाखा में भी खो खो खेलते हैं। हमारे टीम में 3 लड़के जो चुने गये हैं, उन्होंने सिडनी शाखा में ही खेलकर अपने कौशल को निखारा है। ऑस्ट्रेलिया में आरएसएस अपनी शाखा में भारतीय खेलों को बढ़ावा देती है।’

खो खो विश्व कप के लिए KKFI

खो खो विश्व कप के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा, ‘बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया। हमारे खिलाड़ियों ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। उनको अंदाजा ही नहीं था कि खो खो के लिए इंडिया में इतनी तैयारी चल रही है। बहुत ही बढ़िया सपोर्ट है।’ विश्व कप में टीम कितना लंबा सफर तय कर सकती है, के सवाल पर उन्होंने बताया, ‘कंप्टीशन बहुत टफ है, लेकिन पहले हमारी कोशिश होगी कि हम अपने ग्रुप के मैच जीतें। हमारी टीम में 3-4 प्लेयर्स काफी अनुभवी हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि हम नॉकआउट तक पहुंचेंगे।’

भारत को भी देंगे टक्कर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक ही ग्रुप में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है। हम यदि ग्रुप स्टेज से ऊपर आये तो भारत से भी हमारा मुकाबला हो सकता है। टूर्नामेंट की फेवरिट टीम (खिताब की दावेदार) कौन है, के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पुरुषों और महिलाओं में भारत और नेपाल की टीम दावेदार दिख रही हैं। हालांकि, अभी टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं हुई है। जैसे-जैसे मुकाबले होंगे, स्थिति स्पष्ट होती जाएगी। देखते हैं क्या होता है?’

खो खो विश्व कप 2025 की टीमें

पुरुष वर्ग
ग्रुप ए: भारत, नेपाल, पेरू, ब्राजील, भूटान
ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, घाना, अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, ईरान
ग्रुप सी: बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, पोलैंड
ग्रुप डी: इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, केन्या

महिला वर्ग
ग्रुप ए: भारत, दक्षिण कोरिया, ईरान, मलेशिया
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, युगांडा, नीदरलैंड्स
ग्रुप सी: नेपाल, भूटान, श्रीलंका, जर्मनी, बांग्लादेश
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, पोलैंड, पेरू, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड

ऐसा है फॉर्मेट

खो खो विश्व कप 2025 राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। बाद में नॉकआउट मुकाबले होंगे। टीमों को पांच-पांच टीमों के 4 समूहों में रखा गया है। (महिला वर्ग में ग्रुप ए में केवल 4 टीमें होंगी)। हर टीम अपने ग्रुप की दूसरी टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के अंत में, हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। क्वार्टर फाइनल स्टेज से नॉकआउट नियम लागू होंगे। इसके विजेता पहले सेमीफाइनल और फिर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। फाइनल जीतने वाला खो खो विश्व कप का पहला चैंपियन कहलाएगा। नॉकआउट स्टेज में एक भी हार टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
  • खो खो विश्व कप 2025 कब शुरू होगा?
    खो खो विश्व कप 2025 में पुरुष वर्ग के मुकाबले सोमवार, 13 जनवरी से शुरू होंगे। महिला वर्ग का पहला मैच मंगलवार, 14 जनवरी को होगा।
  • खो खो विश्व कप 2025 का आयोजन स्थल क्या होगा?
    खो खो विश्व कप 2025 के सभी मैच इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में खेले जाएंगे।
  • खो खो विश्व कप 2025 में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
    खो खो विश्व कप 2025 में कुल 20 टीमें पुरुष वर्ग में खेलेंगी, जबकि 19 टीमें महिला वर्ग में हिस्सा लेंगी।
  • खो खो विश्व कप 2025 का फाइनल कब होगा?
    खो खो विश्व कप 2025 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के फाइनल रविवार, 19 जनवरी को होंगे।
  • भारत में खो खो विश्व कप 2025 के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
    भारत में खो खो विश्व कप 2025 के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
  • भारत में खो खो विश्व कप 2025 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
    भारत में खो खो विश्व कप 2025 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रशंसक डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles