नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था। जिस वक्त श्रेयस इस टीम का हिस्सा बने थे उस वक्त उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया गया था, लेकिन रविवार को बिग बॉस शो के दौरान श्रेयस अय्यर को इस टीम का आधिकारिक रूप से कप्तान घोषित कर दिया गया।
पंजाब ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और उसे उम्मीद होगी कि श्रेयस अय्यर ये कमाल कर सकते हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में साल 204 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। श्रेयस बतौर कप्तान सफल रहे थे फिर भी केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था जो हैरान करने वाला फैसला था। बहरहाल श्रेयस की कप्तानी में पंजाब चैंपियन बनने की कोशिश करेगी और आईपीएल 2025 के लिए इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
पंजाब की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स ने इस बार खिलाड़ियों को खरीदने में दिल खोलकर पैसे खर्च किए और टीम में बेहतरीन प्लेयर्स को शामिल किया। इन खिलाड़ियों में से इस बार इस टीम के लिए ओपनर की भूमिका प्रभसिमरन सिंह के साथ मार्कस स्टोइनिस निभा सकते हैं। स्टोइनिस ऑलराउंडर हैं और तेज गेंदबाजी भी करते हैं जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर खुद बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हो सकते हैं जिनकी इस बार फिर से पंजाब टीम में एंट्री हुई थी।
नेहल वढेरा जो तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वो पांचवें नंबर पर हो सकते हैं जबकि शशांक सिंह छठे नंबर पर खेल सकते हैं। इस टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर्स की कोई कमी नहीं है जिसमें अजमतुल्ला उमरजेई, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन हैं और इन सभी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। यानसेन तो गजब के प्लेयर हैं जो समान रूप से गेंदबाजी और बल्लबाजी दोनों में माहिल हैं। यानसेन तेज गेंदबाजी भी करते हैं और अर्शदीप सिंह उनका साथ निभाते नजर आएंगे। वहीं टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में चहल होंगे जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
IPL2025 के लिए पंजाब किंग्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्ला उमरजेई, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम
बल्लेबाज: शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, पायला अविनाश।
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस।
ऑलराउंडर: सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे।
तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, विजयकुमार विशाक, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन।