13.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

शुभमन गिल की नहीं होगी टीम में जगह, चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में नहीं शुभमन गिल की जगह?

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। कई खिलाड़ियों की जगह टीम में तो पक्की है लेकिन प्लेइंग इलेवन में वह होंगे या नहीं यह तय नहीं है। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम के संयोजन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील गावस्कर को रोहित शर्मा का पार्टनर चुनने को कहा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘कौन भारतीय सेलेक्टर बनना चाहता है। मेरे लिए बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। वहां सफेद गेंद से खेल होगा। यह प्लस होगा या माइनस यह आप पर निर्भर करेगा।’

सुनील गावस्कर ने राइट और लेफ्ट कॉम्बिनेशन का फायदा बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए जो अच्छी गेंद है वह बाएं हाथ के बल्ले के लिए लेग साइड पर वाइड होगा, यानी एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद। बीच के ओवर्स में भी लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन काफी कुछ बदल सकता है।’

इसके बाद सुनील गावस्कर से सवाल हुआ कि अगर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हैं तो क्या शुभमन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जवाब में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘नंबर तीन विराट कोहली होंगे, नंबर चार श्रेयस अय्यर हो सकते हैं और पांचवें स्थान पर ऋषभ पंत। ऐसे में शुभमन गिल के लिए मुश्किल हो सकती है। उनका हाल का फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा। हमें देखना होगा कि क्यों होगा।’ शुभमन गिल ने 47 वनडे में 58.20 के औसत से 2328 रन बनाए। 2023 में उन्होंने 29 वनडे में 63.36 के औसत से 1584 रन बनाए। हालांकि बीते साल तीन वनडे मैचों में 57 रन ही बनाए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles