नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में विदर्श के कप्तान करुण नायर क्या गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। करुण नायर ने राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में नाबाद 122 रन की पारी 82 गेंदों पर खेली और इस दौरान 5 छक्के व 13 चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान किया और विदर्भ सेमीफाइनल में पहुंच गई। राजस्थान ने विदर्भ के खिलाफ इस मैच में 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे, लेकिन फिर विदर्भ ने ओपनर ध्रुव शौरी की नाबाद 118 रन की शतकीय पारी और करुण नायर की नाबाद 122 रन की पारी के दम पर 43.3 ओवर में एक विकेट पर 292 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। करुण नायर का इस टूर्नामेंट में ये 5वां शतक था और ये उनका चौथा लगातार शतक था।
33 साल के करुण नायर ने भारत के लिए दो वनडे मैच और 6 टेस्ट मैच खेले थे। टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच उन्होंने 13 जून 2016 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी और इस मैच के बाद वो भारत के लिए कभी वनडे मैच नहीं खेल पाए। अब विजय हजारे के इस सीजन में उनके इस प्रदर्शन के बाद क्या उन्हें भारतीय वनडे टीम में एंट्री मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है। हालांकि इसकी उम्मीद फिलहाल तो कम ही नजर आती है। भारत को अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में करुण को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शायद वनडे टीम में जगह मिल सकती है।
विजय हजारे के इस सीजन में करुण नायर ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है। 6 पारियों में 5 शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान तो बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन करुण ने ऐसा कर दिखाया है। इस सीजन में उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 664.00 की औसत के साथ 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 120.07 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 163 रन है। इस सीजन में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले तक वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता की निगाहें करुण के इस प्रदर्शन पर है।