एशिया कप कैनो प्रतियोगिता 2025 में SAI CRC भोपाल के एथलीटों ने 7 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया
भोपाल: SAI CRC भोपाल के एथलीटों ने 10 से 12 जनवरी, 2025 तक हांगकांग में आयोजित एशिया कप कैनो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी उल्लेखनीय मेहनत और कौशल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल सात पदकों की शानदार उपलब्धि दिलाई, जिसमें पांच स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं।
पदक विजेता:
सोनिया ने महिलाओं की स्पर्धाओं में दबदबा बनाते हुए K1-1000 मीटर और K1-500 मीटर श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते। पूजा ने K2-500 मीटर स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की टीम को और मजबूती दी।
अंडर-23 श्रेणी में, हर्ष ने C1-200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन ने अंडर-23 मैराथन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक और स्वर्ण पदक जीता। वहीं, हर्षवर्धन ने K1-200 मीटर और K1-1000 मीटर स्पर्धाओं में लगातार उत्कृष्टता दिखाते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए।
SAI CRC भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक ने सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उनके कठोर परिश्रम और समर्पण की सराहना की, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इतने शानदार परिणाम प्राप्त हुए। उन्होंने कहा, “ये उपलब्धियां न केवल भारतीय एथलीटों की कैनोइंग और कयाकिंग में क्षमता को उजागर करती हैं, बल्कि खेल उत्साही लोगों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने का काम भी करती हैं।”