नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 के दूसरे लेग की शुरुआत होने वाली है और इसमें मुंबई क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलना है, लेकिन एक बार फिर से टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को नजर अंदाज कर दिया गया और उन्हें मुंबई की रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया।
पृथ्वी शॉ की फॉर्म और फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठ चुके हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए उन्हें मुंबई टीम में जगह नहीं दी गई थी। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शॉ ने 9 पारियों में सिर्फ 197 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 49 रन का रहा था जो उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ खेली थी। इस रणजी सीजन के शुरुआती मैचों में उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर उनकी फॉर्म, फिटनेस और खराब व्यवहार के कारण कर दिया गया था।
अब एक बार फिर से रणजी के दूसरे लेग की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन पृथ्वी शॉ को टीम में वापस नहीं बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और जो लिखा उससे जाहिर होता है कि उन्होंने शायद चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आप मुझे खेल से बाहर रख सकते हैं, लेकिन आप मुझे काम करने से नहीं रोक सकते यानी आप मुझे मेहनत करने से नहीं रोक सकते।
25 साल के पृथ्वी शॉ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है और उन्होंने 58 मैचों में 46.02 की औसत के साथ 4556 रन बनाए हैं। पृथ्वी शॉ इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी दिल की बात बयां करते हुए नजर आए हैं और अप्रत्यक्ष रूप से वो किसी ना किसी पर निशाना साधते भी नजर आते रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है और शायद चयनकर्ताओं को निशाना बनाया है।