18.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

रोहित-यशस्वी कर सकते हैं ओपन, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे लेग में मुंबई के लिए खेलने को राजी हो जाते हैं तो वो इस टीम के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा मुंबई के लिए खेलेंगे या नहीं ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे लेग की शुरुआत 23 जनवरी से होगी और मुंबई का सामना जम्मू-कश्मीर के साथ होगा। इस मैच के लिए यशस्वी जायसवाल ने खेलने को लेकर हामी भर दी है ऐसे में उनका खेलना तय है। यानी रोहित और यशस्वी जायसवाल दोनों टीम में होंगे तो ये दोनों जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और यशस्वी जायसवाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वो रणजी मैच खेल सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का हिस्सा होंगे ऐसे में वो चाहें तो रणजी मैच में खेल सकते हैं जिसमें खेलना बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया है।

मुंबई की रणजी टीम में अगर रोहित शर्मा की एंट्री हो जाती है तो जम्मू-कश्मीर के खिलाफ इस टीम के लिए रोहित और यशस्वी ओपन करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर सिद्धेश लाड होंगे जबकि अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर होंगे जो टीम के कप्तान भी हैं। मुंबई के लिए इस मैच में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं जो भारतीय टी 20 टीम का हिस्सा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं हैं। टीम में विकेटकीपर के रूप में आकाश आनंद हो सकते हैं जबकि इस टीम में शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, एम जुनेद खान, मोहित अवस्थी, हिमांशु वीर सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles