नई दिल्ली: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत को ये हार किस कंगारू खिलाड़ी की वजह से मिला इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बताया। अश्विन ने इसके लिए ट्रेविस हेड या फिर पैट कमिंस का नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम लिया जो चौंकाने वाला रहा। अश्विन का मानना है कि अगर भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में स्कॉट बोलैंड नहीं खेलते तो भारत कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत सकता था। बोलैंड को एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था। बोलैंड ने इस मैच में 105 रन देकर 5 विकेट लिए थे, लेकिन हेजलवुड के फिर से फिट होने के बाद उन्हें ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था।
बोलैंड तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन हेजलवुड फिर से चोटिल हो गए और फिर उन्हें आखिरी के दोनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए और कंगारू टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उनके शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने साफ तौर से कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्कॉट बोलैंड की बड़ी भूमिका रही।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सभी ने कहा कि पैट कमिंस के लिए ये सीरीज शानदार रही, लेकिन उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली था कि स्कॉट बोलैंड टीम में आए क्यों अगर बोलैंड नहीं खेलते तो भारत सीरीज जीत जाता। जोश हेजलवुड को कोई दोष नहीं देना चाहिए और वो एक शानदार गेंदबाज हैं। स्कॉट बोलैंड ने हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ राउंद द विकेट गेंदबाजी की और इससे वो रन बनाने में सफल नहीं हो पाए।
बोलैंड ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ 3 मैच खेले और इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 13.19 की औसत के साथ और 29.04 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट लिए और इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। यही नहीं आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी उन्होंने जीता।