नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में 22 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे जिससे की भारत को जीत मिले क्योंकि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है और उससे भारत को कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और वो हैं हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार। अब प्लेइंग इलेवन में हार्दिक या नितीश में से किसी एक को जगह दी जाएगी या दोनों खेलेंगे इसको लेकर भी सस्पेंस है। वैसे हार्दिक पांड्या टीम का अहम हिस्सा हैं तो वो टीम की प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे, लेकिन नितीश कुमार ने जिस तरह का प्रदर्शन पहले टी20 में और फिर टेस्ट सीरीज में किया था ऐसे में उन्हें बाहर रखना सही फैसला नहीं होगा।
वैसे हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार दोनों ही भारत की प्लेइंग इलेवन में हों तो ये टीम के लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि भारत के पास इससे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में विकल्प बढ़ जाएगी। हार्दिक और नितीश के रहने से भारत के पास टीम में तेज गेंदबाजों का विकल्प होगा और इन दोनों की वजह से टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज और एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है। आइए जानते हैं कि अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक और नितीश दोनों होंगे तो टीम का क्या कांबिनेशन हो सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत के लिए संजू सैमसन और अभिषेक ओपन करेंगे तो वहीं तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जबकि नितीश रेड्डी पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं। रिंकू सिंह छठे जबकि हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर खेलते हुए फिनिशर की भूमिका में होंगे। इसके बाद टीम में अक्षर पटेल हो सकते हैं जबकि तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। टीम में अक्षर के अलावा दूसरे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई में से कोई एक हो सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)।