नई दिल्ली: इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर अब ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। ऐसे में रोहित के जाने के बाद टेस्ट में भारत के लिए उनकी जगह कौन ओपनिंग करेगा और विराट कोहली के बाद नंबर 4 की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। रोहित और कोहली की जगह को भरना आसान तो नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया कि रोहित के बाद टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपन कर सकता है साथ ही कोहली की जगह कौन लेगा।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ साई सुदर्शन टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं साथ ही क्रिकेट के लंबे प्रारूप में शुभमन गिल टॉप ऑर्डर छोड़कर विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि एक नाम जो मेरे दिमाग में आ रहा है और उसके लिए हम सभी को तैयार हो जाना चाहिए और वो भारतीय बैटिंग का भविष्य है उनका नाम है साई सुदर्शन। यशस्वी जायसवाल वहां हैं और गिल नंबर 4 पर होंगे जबकि उनके बाद ऋषभ पंत होंगे। ये तीनों हमारे पिलर होंगे और केएल राहुल वहां कुछ समय के लिए होंगे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल भी जब चले जाएंगे तब टेस्ट में एक ओपनर की जगह खाली हो जाएगी और साई सुदर्शन इस जगह को भर सकते हैं। वहीं गिल नंबर 4 पर विराट कोहली के जाने के बाद चले आएंगे। साई सुदर्शन के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि आप उनके खेल और उनके टेंपरामेंट को देखें तो मुझे सचमुच लगता है कि उनका भविष्य काफी ब्राइट है। जब उन्हें बड़े स्टेज पर मौका मिलेगा वो प्रदर्शन करेंगे। आप देखो आईपीएल फाइनल में उन्होंने कितनी अच्छी पारी खेली थी और जब वो साउथ अफ्रीका दौरे पर गए तब उन्होंने कितनी आसानी से रन बनाए थे।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि साई सुदर्शन अभी सिर्फ 23 साल के हैं और मौका मिलने पर वो भारत के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। मेरे हिसाब से वो लंबी रेस के घोड़े हैं और तकनीकी तौर पर वो काफी प्रभावशाली भी हैं। आपको बता दें कि साई ने भारत के लिए अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 63.50 की औसत के साथ 127 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 62 रन है जबकि उन्होंने एक टी20 मैच खेला था, लेकिन वो बैटिंग नहीं कर पाए थे।