नई दिल्ली: इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के छठे मैच में 15 जनवरी की रात शाहरुख खान की अबुधाबी नाइट राइडर्स ने अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम पर अपनी पहली जीत हासिल की। उसने शारजाह वारियर्स को 30 रन के अंतर से हराया। इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में अबुधाबी नाइट राइडर्स की यह पहली जीत है। उसे अपने पिछले मैच में डेजर्ट वाइपर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
अबुधाबी नाइट राइडर्स की जीत में आंद्रे रसेल, जो क्लार्क, लॉरी इवांस, जेसन होल्डर, डेविड विली, काइल मेयर्स ने अहम भूमिका निभाई। आंद्रे रसेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये और 24 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 12 गेंद में 3 छक्के लगाये। लॉरी इवांस ने 31 गेंद में 39, जो क्लार्क ने 27 गेंद में 32 रन बनाये। जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिये। डेविड विली ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिये।
प्लेयर ऑफ द मैच
डेविड विली प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गये। काइल मेयर्स ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये। शाहिद इकबाल भुट्टा बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाये। हालांकि, वह भी एक विकेट लेने में सफल रहे। शारजाह वारियर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स के काइल मेयर्स ने तेजी से 21 रन (9 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) बनाये और टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद जो क्लार्क ने धैर्यपूर्ण खेल दिखाया।
डेथ ओवर्स में ठोके नाबाद 50 रन
अलीशान शराफू ने भी 22 गेंद में 25 रन का योगदान दिया। बाद में आंद्रे रसेल और लॉरी इवांस के बीच डेथ ओवर्स में 50 रन की अटूट साझेदारी ने अबुधाबी नाइटराइडर्स को 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाने में मदद की।
शारजाह वारियर्स
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह वारियर्स की टीम साझेदारियों की कमी और डॉट बॉल की अधिकता से त्रस्त रही। वह 19.3 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। इंटरनेशनल लीग टी20 में अबुधाबी नाइटर्स के खिलाफ मैच शारजाह वारियर्स के लिए यह वाकई संघर्षपूर्ण रहा। शारजाह वारियर्स किसी भी समय लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं दिखे। उनकी बल्लेबाजी पारी के दौरान कभी भी किसी तरह की गति नहीं दिखी।
गंवाये विकेट
शुरुआती स्विंग और अस्थिर उछाल के कारण, बल्लेबाजों को आगे बढ़ने में मुश्किल हुई और वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। डेविड विली ने 3 ओवर के अंदर टॉम कोहलर-कैडमोर और जेसन रॉय को आउट कर दिया। जेसन होल्डर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में जोहानसनचार्ल्स का विकेट लिया। रोहन मुस्तफा ने 19 गेंद में 20 रन बनाए, लेकिन 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया।
राजपक्षे भी नहीं चल पाये
भानुका राजपक्षे भी बुरे सपने की तरह रहे, क्योंकि वह अपने पैड के आसपास फेंकी गई गेंदों को मिस करते रहे। आखिरकार वह शाहिद इकबाल भुट्टा की गेंद पर डीप में कैच हो गए। कीमो पॉल और कप्तान टिम साउदी के कैमियो ने हार के अंतर को कम करने में ही मदद की। किसी भी समय वारियर्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं दिखे।
1 कदम आगे रहने का प्रयास करता हूं
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद डेविड विली ने कहा, ‘मैं हमेशा विकेट लेने का लक्ष्य रखता हूं और ऐसा करने के लिए नई गेंद को स्विंग करने की कोशिश करता हूं। स्कोरबोर्ड आमतौर पर तय करता है कि हमें क्या चाहिए। मैं खेल को अच्छी तरह से पढ़ने पर ध्यान केंद्रित करता हूं ताकि उसके अनुसार प्रदर्शन कर सकूं। मैंने अपना करियर गेंद को स्विंग करने के इर्द-गिर्द बनाया है और हमेशा बल्लेबाज से एक कदम आगे रहने का प्रयास करता हूं।’