23.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

IND vs ENG: शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हार्दिक पांड्या, 60 रन बनाने की जरूरत

नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ये बात लगभग तय है कि उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया जाएगा। हार्दिक पांड्या के पास इस सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है और इसके लिए उन्हें 60 रन बनाने की जरूरत है। हार्दिक पांड्या अगर 60 रन बना लेते हैं तो वो टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे।

हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं और वो निचले क्रम पर बेहद तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक इस सीरीज के दौरान जैसे ही 60 रन बना लेंगे वो शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे। शिखर धवन इस वक्त भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं, लेकिन हार्दिक के 60 रन बनाते ही वो छठे नंबर पर खिसक जाएंगे और हार्दिक पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित ने इस प्रारूप में 4231 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 4188 रन बनाए थे। अब रोहित और कोहली दोनों ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2570 रन के साथ सूर्यकुमार यादव हैं जबकि केएल राहुल 2265 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। फिलहाल धवन पांचवें नंबर पर हैं जबकि हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 4231 रन
विराट कोहली-4188 रन
सूर्यकुमार यादव-2570 रन
केएल राहुल-2265 रन
शिखर धवन- 1759 रन
हार्दिक पांड्या- 1700 रन

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles