30वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भाेपाल: दीपक के अर्धशतक की मदद से जनसंपर्क ने पीपुल्स काे छह विकेट से हराकर 30वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच भी दीपक के अर्धशक की मदद से महाबलि वारियर्स ने समृद्धि इंटरप्राइजेज काे नाै विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार काे पहले मैच में पीपुल्स ने 18 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए। इसमें फराज ने 40 और राहुल तंवर व गुफरान ने 28-28 रन बनाए। जवाब में जनसंपर्क ने 16 ओवर में चार विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें दपीक प्रसाद ने 76, राहुल सिंह पाल ने 40, कप्तान अनुराग उइके ने 21 तथा अज्जी ने 18 रन बनाए। अजय इंग्ले ने दाे विकेट लिए। दीपक प्रसाद मानसराेवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि राहुल आरएनटीयू माेस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें मप्र कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष व पूर्व खेलमंत्री मुकेश नायक ने पुरस्कृत किया। इस दाैरान टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह, मनीष दीक्षित आदि उपस्थित थे।
दूसरे मैच में समृद्धि इंटरप्राइजेस ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए। राम सक्सेना ने 43, सिद्धार्थ ने 38 तथा कप्तान साैरव ने 19 रन बनाए। पुष्पेंद्र चाैहान और लाेकेश मालवीय ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में महाबलि वारियर्स ने 12.1 ओवर में एक विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें दीपक ने अविजित 51 तथा शैलेष पटेल ने 40 और नागेंद्र साहू ने 26 रन बनाए। साैरव काे एक विकेट मिला। दीपक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
राज एक्सप्रेस बनाम पत्रिका सुबह 9.00 बजे से
समृद्धि इंटरप्राइजेस बनाम अारएनटीयू 12.30 बजे से