10.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

VHT: टीम के कप्तान करुण नायर की बड़ी भूमिका, तोड़ा ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 के फाइनल में विदर्भ की टीम पहुंच गई है जहां उसका सामना कर्नाटक से शनिवार को होगा। विदर्भ की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में टीम के कप्तान करुण नायर की बड़ी भूमिका रही है और इस टीम ने अब तक खेले 8 मैचों में से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। यही नहीं कप्तान करुण ने टीम को फ्रंट से लीड किया और ना सिर्फ अच्छी कप्तानी की बल्कि अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए और वो फाइनल से पहले तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

करुण नायर ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ टी20 जैसी पारी खेली और 44 गेंदों पर 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और विजय हजारे टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए। सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रन से हराने में सफलता हासिल की।

करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 8 मैचों की 7 पारियों में 752.00 की औसत से 752 रन बनाए हैं और उन्होंने इस दौरान 5 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 125.96 का रहा है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर करुण नायर ने भारतीय वनडे टीम में एंट्री के लिए अपना दावा भी मजबूत कर लिया है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है।

करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में अब तक कप्तान के रूप में 752 रन बनाए हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2022-23 सीजन में कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में 660 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं जिन्होंने 2020-21 में कप्तान के रूप में 650 रन बनाए थे जबकि मयंक अग्रवाल ने 2024-25 में कप्तान के रूप में 619 रन बनाए।

कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

करुण नायर- 752 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 660 रन
पृथ्वी शॉ- 650 रन
मयंक अग्रवाल- 619 रन

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना महाराष्ट्र के साथ हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्श ने ओपनर ध्रुव शौरी के 114 रन, यश राठौड़ के 116 रन, करुण नायर के नाबाद 88 रन और जितेश शर्मा के 51 रन के दम पर 50 ओवर में 3 विकेट पर 380 रन बनाए। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में अर्शिन कुलकर्णी के 90 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए और इस टीम को 69 रन से हार मिली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles