नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से मिली हार के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों के प्रति सख्त हो गई है और बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना ही होगा। हालांकि बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि अगर खिलाड़ी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होती है तो उन्हें छूट दी जा सकती है।
वैसे बीसीसीआई के ताजा दिशा-निर्देश के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना पड़ सकता है जबकि ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की हामी भर दी है। बोर्ड के ताजा निर्देश के बाद माना जा रहा है कि विराट कोहली भी दिल्ली के लिए खेल सकते हैं, लेकिन 23 तारीख से शुरू होने वाले रणजी मैच से पहले विराट कोहली की गर्दन में परेशानी हो गई है।
टीओआई के मुताबिक विराट कोहली के गर्दन में Sprain आ गई है और उन्होंने इंजेक्शन लिया है। हलाांकि डीडीसीए उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल कर सकता है और 21 और 22 जनवरी को उनके दिल्ली रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग करने की भी संभावना है। कोहली राजकोट में अभ्यास कर सकते हैं जहां दिल्ली को 23 तारीफ से रणजी के इस सीजन के दूसरे लेग का पहला मैच खेलना है, लेकिन ये साफ नहीं हुआ है कि कोहली इस मैच में खेलेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली को अपना अगला मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना तय है और इस बात की भी संभावना है कि उनके आने के बाद उन्हें अगले मैच के लिए कप्तान भी बनाया जा सकता है, लेकिन कोहली को लेकर अब भी कुछ साफ नहीं है।