नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे लेग में दिल्ली का पहला मैच सौराष्ट्र के साथ होगा। 23 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना पक्का है। हालांकि इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में विराट कोहली का नाम है, लेकिन उनके खेलने को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कोहली अगर खेलने के लिए मान जाते हैं तो ये दिल्ली की टीम के लिए काफी अच्छा होगा।
ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए कप्तानी करने से मना कर दिया था। पीटीआई के मुताबिक पंत नहीं चाहते थे कि बीच में उनके कप्तान बनने से टीम की लय खराब हो ऐसे में आयुष बदोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में पंत और कोहली अब आयुष की कप्तानी में मैदान पर उतर सकते हैं।
दिल्ली को सौराष्ट्र के खिलाफ मैदान पर एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा और पंत व कोहली की मौजूदगी में टीम और मजबूत हो जाएगी। सौराष्ट्र के खिलाफ विराट कोहली शायद चौथे नंबर पर खेलेंगे जबकि पंत पांचवें नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली और पंत टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। अब अगर पंत आते हैं तो इस बात की संभावना है कि टीम के दूसरे विकेटकीपर अनुज रावत टीम में बतौर बल्लेबाज खेलें। दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि वो लाल गेंद के मुकाबले में नहीं खेलेंगे ऐसे में सिमरजीत सिंह टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में यश ढुल, हिम्मत सिंह, अनुज रावत जैसे खिलाड़ी होंगे।
सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI
आयुष बदोनी (उप-कप्तान), यश ढुल, हिम्मत सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अनुज रावत, मयंक गुसाईं, सुमित माथुर, मनी ग्रेवाल, सिमरजीत सिंह, सिद्धांत शर्मा।