14.1 C
New Delhi
Sunday, January 19, 2025

Ranji Trophy में नहीं खेलेंगे राहुल-कोहली, BCCI मेडिकल स्टाफ को बताया कारण

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साथ ही टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उन्हें कुछ तकलीफ है जिसकी वजह से वे 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच नहीं खेल पाएंगे। पता चला है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को गर्दन में दर्द था और उन्होंने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को इंजेक्शन लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसकी वजह से वे राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर हो गए हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक केएल राहुल की बात करें तो उनके कोहनी में चोट है, जिसके कारण वह बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के मैच से बाहर रहेंगे। गुरुवार को बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए क्या करें और क्या न करें की एक लिस्ट जारी की थी और उसमें सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया था। इसमें कहा गया था कि अगर खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो उन्हें इसके लिए चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स से अनुमति लेनी होगी।

वैसे कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में एक और मैच खेलने का मौका होगा जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से होगी। ये मैच 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से पहले ही खत्म हो जाएगा। कोहली और राहुल दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ 23 तारीख से शुरू हो रहे रणजी मुकाबले में ऋषभ पंत (दिल्ली), शुभमन गिल (पंजाब) और रविंद्र जडेजा (सौराष्ट्र) खेलते हुए नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आपको बता दें कि विराट कोहली को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किया गया था और उससे पहले संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी उनका नाम शामिल किया गया था। माना जा रहा था कि कोहली 23 से शुरू होने वाले मैच में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने इंजरी का हवाला देते हुए खेलने से मना कर दिया। कोहली ने आखिरी रणजी मुकाबला दिल्ली के लिए साल 2013 में खेला था। इसके बाद उन्होंने किसी भी घरेलू मैच में दिल्ली का प्रतिनिधित्व नहीं किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles