नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है जबकि मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
भारत के पास साल 2013 के बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को बेस्ट प्लेइंग इलेवन का साथ मैदान पर उतरना होगा। भारतीय वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है, लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही भारत के लिए ओपन करेंगे। फिलहाल यशस्वी टीम में बैकअप ओपनर के रूप में रहेंगे। टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली होंगे जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत अब भारत के पहले विकेटकीपर विकल्प हैं ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है तो फिर केएल राहुल ड्रॉप हो सकते हैं। टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा हो सकते हैं जबकि कुलदीप यादव शुद्ध स्पिनर के रूप में टीम में होंगे। वहीं बुमराह फिट रहते हैं तो उनकी अगुआई में शमी और अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।