भोपाल: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट (अंडर 19 गर्ल्स) प्रतियोगिता उदयपुर (राजस्थान) में दिनांक 29 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।
जिसमें मध्यप्रदेश टीम अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल की 3 प्लेयर्स वैष्णवी गुप्ता, मान्या भाटी और चारू शर्मा का चयन किया है। टीम का कैम्प 22 से 26 जनवरी तक दतिया में लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है पिछले महीने भोपाल डिवीजन स्टेट प्रतियोगिता चैंपियन में बना और इन तीनों प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
अरेरा अकादमी के चीफ कोच सुरेश चैनानी एवं समस्त कोचिंग स्टाफ और पदाधिकारियों ने चयन पर बधाईयां देते हुए राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।