11.1 C
New Delhi
Sunday, January 19, 2025

विष्णु, सुमित के अर्धशतक, गिल्ट फ्री और पब्लिक वाणी की टीमें जीतीं

30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025

भोपाल: दीपक वाजपेयी के दोहरे प्रदर्शन की मदद से पब्लिक वाणी ने स्वदेश ज्योति को छह विकेट से हराकर 30वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले खेले गए मैच में गिल्ट फ्री जनचर्चा ने यूज लोकेटर को तीन विकेट से हराया।

ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनविार को पहले मैच में यूज लोकेटर ने 18 ओवर के खेल में दो विकेट पर 171 रन बनाए। इसमें सुमित तनेजा ने 62, आर्यन ने 51 तथा अर्शद ने 34 रन बनाए। अमय दुबे और अंबर पाराशर को 1-1 विकेट मिले। जवाब में गिल्ट फ्री ने सात विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें विष्णु ने 59 रनों की पारी खेली। लविन मंधानी ने 30, धनंजय ने 22 और निखलि ने 25 रन बनाए। अलिजर ने 3 विकेट लिए। डिओ, फिरदोश, आर्यन और कप्तान फैसल मीर ने 1-1 विकेट लिए। विष्णु मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि सुमित तनेजा आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें मप्र कयाकिंग-केनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला ने पुरस्कृत किया।

दूसरे मैच में स्वदेश ज्योति ने 18 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बनाए। इसमें सार्थक ने 35, अक्षत शर्मा ने 33, भूषण ने 34 और मो गनी ने 16 रन बनाए। दीपक वाजपेयी ने दो विकेट लिए। जवाब में पब्लिक वाणी ने जरूरी रन 16.4 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। दीपक वाजपेयी ने अविजित 49 रन बनाए। जबकि सोमराज ने 41 रनों का येागदान दिया। दीपक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

आज के मैच

वीजेश लूनावत स्मृति टेनिस बॉल मुकाबले

राइजिंग स्टार बनाम फ्यूचर हीरोज सुबह 9.30 बजे से

चक्कलस डॉक्टर इलेवन बनाम मीडिया इलेवन सुबह 11.00 बजे से

वंडर वुमेन बनाम आयरन लेडीज दोपहर 12.30 बजे से

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles