भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय विजेश लुनावत की जयंती पर आज ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर तीन क्रिकेट मैच आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल की महापौर मालती राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आयोजन समिति की सचिव मुस्कान लुनावत के अनुसार, राइजिंग स्टार्स बनाम फ्यूचर हीरोज के बीच खेले गए पहले क्रिकेट मैच में विकास वोहरा की अगुवाई में फ्यूचर हीरोज ने मैच जीत लिया। डॉ. सचिन मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में डॉ. शैलेश लुनावत की अगुवाई में डॉक्टर्स चकल्लस इलेवन ने आखिरी ओवर में जर्नलिस्ट इलेवन को नौ रन से हराया। डॉ. मनीष बोरासी मैन ऑफ द मैच रहे। इसी तरह तीसरे मैच में प्रियंका कोठारी की कप्तानी में आयरन लेडीज ने वंडर वूमेन को आठ विकेट से हराया। आकांक्षा भंडारी वूमेन ऑफ द मैच रहीं।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा महामंत्री (संगठन) हितानंद शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सीमा सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रवींद्र यति, महामंत्री अश्विनी राय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील पांडे, पार्षद ममता बावेजा, एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक, गुजराती समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष संजय पटेल, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अमर जैन, स्मिता लुनावत और वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे।
दिवंगत विजेश लुनावत को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समाज और विशेषकर भाजपा स्वर्गीय विजेश लूणावत के सामाजिक कार्यों और पार्टी संगठन को मजबूत करने में उनके बहुमूल्य प्रयासों को हमेशा याद रखेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।स्वर्गीय विजेश लुनावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् तथा भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए परिषद् तथा भाजपा को मध्य प्रदेश में मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही, सामाजिक कार्यों में उन्होंने पर्यावरण, स्पोर्ट्स तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया।