नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी यानी शनिवार को कर दिया गया। टीम के ऐलान के बाद टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने इस अहम टूर्नामेंट के ओपनर मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन किया और अपनी इस टीम से उन्होंने ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया।
संजय बांगड़ ने अपनी टीम में मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना जबकि उन्होंने मोहम्मद शमी को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में रखा। मोहम्मद शमी को 2023 वनडे विश्व कप में दाएं एड़ी की समस्या थी। इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने सर्जरी करवाई और ठीक होने के लिए एक साल का ब्रेक लिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल और टी20 विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में खेलने से चूक गए। शमी अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी उन्हें जगह दी गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय बांगड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने कहा कि अगर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दोनों फिट हैं, तो मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। बांगड़ ने कहा कि आप तेज गेंदबाजों में से किसी एक को बाहर कर सकते हैं। अगर अर्शदीप और बुमराह दोनों उपलब्ध हैं, तो आप शमी जैसे किसी को बाहर रख सकते हैं। इसलिए मेरे लिए शमी स्टार्टर नहीं हैं।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से कोई भी अंतिम एकादश में जगह बना सकता। बांगड़ ने जोर देकर कहा कि ऋषभ पंत भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनर के लिए बेंच पर बैठ सकते हैं। यानी जडेजा और पटेल में से कोई एक और एक रिजर्व विकेटकीपर, यानी ऋषभ पंत बेंच पर हो सकते हैं। बांगड़ ने कहा कि मेरी एकादश में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे।
पहले मैच के लिए संजय बांगड़ की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।